Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में बीते कई दिनों से फैक्ट्री लगाने को लेकर विवाद जारी है। इसको लेकर कल टिब्बी क्षेत्र में महापंचायत होगी। जिसमें देश के कई किसान नेता शिरकत करेंगे लेकिन इससे पहले ही संभाग के टिब्बी में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है।


मंगलवार सुबह 11 बजे से बुधवार दोपहर 12 बजे यानि करीब 25 घंटे तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी। धान मंडी में होने वाली किसान महापंचायत को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने यह आदेश जारी किए है। इससे पहले सोमवार देर रात संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस वार्ता के दौरान गतिरोध तब उत्पन्न हुआ जब जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने महापंचायत में ट्रैक्टर न लाने की शर्त रखी। इस पर किसान नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरिशंकर सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रशासन की ओर से कलेक्टर और एसपी ने महापंचायत के लिए ट्रैक्टर नहीं लाने, इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या बताने और महापंचायत के लिए विधिवत अनुमति लेने की बात कही। वहीं कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि महापंचायत में ट्रैक्टर लाने की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि टिब्बी में इसका दुरुपयोग देखा गया था। इस बीच, पंजाब से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने संघर्ष समिति के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।



