Rajasthan Latest News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की जनता को बिजली का करंट लगने वाला है। प्रदेश के तीनों डिस्कॉम बिजली महंगी करने की तैयारी में है। जिसको लेकर डिस्कॉम्स ने बिजली की टैरिफ रिवाइज करने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) में याचिका लगाई है। यह पास होती है तो डिस्कॉम बिल में एक रु. प्रति यूनिट के हिसाब से विनियामक अधिभार भी वसूलेगा। याचिका या प्रस्ताव के अनुसार 50 यूनिट तक उपभोग करने वाले छोटे व गरीब उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा भार डाला जाएगा। इनका बिजली रेट 25 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। वर्तमान में 50 यूनिट तक उपभोग वालों का 4.75 रुपए प्रति यूनिट का रेट है, जो नया प्रस्ताव पास होने पर 6 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगा। हालांकि, अधिकांश दूसरी श्रेणियों में टैरिफ कम करने का प्रस्ताव है, लेकिन इन पर भी स्थायी शुल्क व दूसरे शुल्क
10 किलोवाट से ज्यादा लोड वालों के लिए… सुबह-शाम बिजली महंगी पड़ेगी, दोपहर को सस्ती
डिस्कॉम ने 10 किलोवॉट से ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ लगाना प्रस्तावित किया है। इसके अनुसार सुबह 6 से 8 बजे तक बिजली उपभोग पर 5 प्रतिशत और शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली उपभोग पर 10 प्रतिशत ज्यादा शुल्क देना होगा। हालांकि, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खर्च की गई बिजली पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। टीओडी का सबसे ज्यादा नुकसान घरेलू उपभोक्ताओं को होगा और फायदा अघरेलू श्रेणी को मिलेगा।








