Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दो दिनों पहले जैसलमेर से जा रही बस में आग लगने की खबर से उबर नहीं पाए थे कि बीती रात को एक और भीषण हादसा हो गया। जिसमें पांच में से चार दोस्तों की मौत हो गयी।


घटना बालोतरा के सिणधरी क्षेत्र में मेगा हाईवे की है। जहां पर आमने-सामने से ट्रेलर और स्कार्पियों में भिड़ंत हो गयी। जिसके बाद स्कार्पियों में आग लग गयी और चार दोस्त ङ्क्षजदा जल गए। वहीं, एक युवक गंभीर घायल है।
हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद जले वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया। पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी डाबड़ निवासी 5 युवक काम से सिणधरी गए थे। वहां से रात को 12 बजे बाद वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। घर से करीब 30 किलोमीटर पहले मेगा हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर से स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई।
आग इतनी विकराल थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए। कुछ ही मिनटों में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। चारों के शव पूरी तरह जल जाने से पहचान संभव नहीं हो पाई है। डीएनए जांच के बाद ही पहचान की प्रक्रिया होगी।






