Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक तरफ पुलिस महकमों द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हे ताकि आमजन में विश्वास बना रहे है लेकिन दूसरी और खुद पुलिसकर्मी ही रिश्वत के साथ पकड़े जा रहे है। ऐसी ही खबर राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों से सामने आयी है। जहां पर हरियाणा के सिरसा से आई टीमों को एसीबी ने रिश्वत के साथ पकड़ा है। जोधपुर और राजसमंद में हरियाणा से आई पुलिस की टीमों ने आरोपियों को धमकाकर 9 लाख रुपए वसूले।


अजमेर की एसीबी टीम ने शनिवार देर रात हरियाणा पुलिस की गाड़ी से कुचामन-डीडवाना में 6 लाख बरामद किए। इससे कुछ देर पहले जोधपुर की टीम ने गुडग़ांव क्राइम ब्रांच के एएसआई को तीन लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
एसीबी को इनपुट मिला था कि गुरुग्राम और सिरसा से दो टीमें जोधपुर और राजसमंद आई हैं। ये टीमें आरोपियों को धमकाकर रुपए वसूल कर रही हैं।
जब्त की गई राशि के बारे में हरियाणा के पुलिस के जवान से पूछा गया तो वे कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सके। राशि को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।



