Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में बजरी माफिया से सांठगांठ को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय ने 5 एसएचओ को सस्पेंड, 6 को लाइन हाजिर और 15 पुलिसकर्मियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा (विजिलेंस ब्रांच) ने 18 और 19 दिसंबर को प्रदेशभर में बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान ड्यूटी में गंभीर लापरवाही सामने पर इन पुलिस अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है।


डिकॉय आपरेशन के दौरान टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों ने आमजन बनकर पुलिस स्टेशनों की कार्यप्रणाली, नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सामने आया कि कई थानों में बजरी के अवैध परिवहन को नजर अंदाज ही नहीं किया जा था, बल्कि ड्यूटी के प्रति भी भारी लापरवाही बरती जा रही थी।
पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए जयपुर (साउथ) के शिवदासपुरा थाना, टोंक के पीपलू और बरौनी थाना, अजमेर के पीसांगन थाना और धौलपुर के कोतवाली थाना के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया।
इसके साथ ही भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाना, कोटा के कुन्हाड़ी और नांता थाना, दौसा के लालसोट थाना, चित्तौडग़ढ़ के गंगरार थाना और जोधपुर (वेस्ट) के लूणी थाना के एसएचओ को लाइन हाजिर किया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं, डिकॉय ऑपरेशन में दोषी मिले 11 थानों के 15 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पुलिस मुख्यालय से आईजी जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर को निर्देश जारी किए गए हैं।



