Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आज मंगलवार सुबह जिम में एक्सरसाइज कर रहे बिजनेसमैन की हत्या कर दी गयी थी। जिसकी जिम्मेवारी रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे ने ली है। वीरेन्द्र चारण नाम के अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि आज जो रमेश रूलानिया की हत्या हुई है वो हमनें करवाई है। वीरेन्द्र चारण नाम के अकाउंट से लिखा गया है कि मेश रुलानिया ने वीडियो जारी कर कहा था कि 100 रुपए का नोट भी नहीं दूंगा। हम किसी को नहीं भूलते, सबकी बारी आने वाली है।


वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दे कि मंगलवार सुबह कुचामन सिटी में बिजनेसमैन रमेश रूलानिया की जिम में हत्या कर दी गयी थी। जानकारी के अनुसार, नवंबर, 2024 में फिरौती की धमकी मिलने के बाद रमेश रुलानिया को सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में यह सुरक्षा हटा ली गई। आशंका है कि रुलानिया की तभी से रैकी की जा रही थी। उन्होंने पिछले 10 दिनों से जिम जाने का समय बदला था, जिसकी जानकारी हमलावरों को थी। फिलहाल पुलिस टीमें सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।






