Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 42 तहसीलदारों को प्रमोट करके आरएएस बना दिया गया है। प्रदेश सरकार ने इन तहसीलदारों को प्रमोट करके आरएएस बनाया है। इस लिस्ट में शामिल 6 अफसरों के प्रमोशन वाले पद नवंबर से लेकर फरवरी 2026 के बीच खाली होंगे, ऐसे में उन्हें पद खाली होने की तारीख से प्रमोटी पद पर जॉइनिंग मिलेगी। आरएएस बने 42 में से 36 अफसरों के जल्द पोस्टिंग के आदेश जारी होंगे।









