राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक श्री सुरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्याथ्रियों को राजस्थान के वीर पुरूषों और महान विभूतियोंं की और ध्यान आकर्षित करते हुए उनकी गौरव गाथा सुनाई गयी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को राजस्थानी गौरव, शौर्य और संस्कृति से परिचित कराने हेतु राजस्थानी गीतों का गायन एवं प्रेरणादायक चलचित्रों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक प्रस्तुतियां दी। शाला के प्रधान कृष्ण कुमार स्वामी ने विद्यार्थियों को राजस्थान के गौरवशाली इतिहास,बलिदान,वीर गाथाओं और योद्धाओं पर प्रकाश डाला।
