Rajastha News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जांच के दौरान मानकों में कमी के चलते 9 दवाईयों को बाजार से हटाने के निर्देश दिए गए है। खाद्य सुरक्षा एवं दवा आयुक्तालय ने एक से 15 अक्टूबर के बीच जांच में नौ दवाओं को अमानक घोषित किया है। ये दवा भारतीय औषध संहिता (आईपी) के मानकों पर खरा नहीं उतर सकीं। रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें आवश्यक घटक की मात्रा, घुलनशीलता, वजन और भौतिक स्वरूप में कमियां पाई गई हैं।


औषधि नियंत्रक ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये दवाएं तत्काल बाजार से वापस ली जाएं और इनके अन्य बैचों की गुणवत्ता भी जांची जाए। ये दवाएं देहरादून, हरिद्वार, सोलन, पालघर और जयपुर की विभिन्न फार्मा कंपनियों की ओर से निर्मित की गई थीं। इनमें डीएक्सामेथासोन, एल्बेंडाजोल, फ्लुपेंटिसोल- मेलिनासेन, प्राइमाक्वाइन, एस्पाज, लोपरामाइड, हायोसीन-पैरासिटामोल, डॉक्सीसाइक्लिन और कोबाला प्लस जैसी आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं।






