Rajastha News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान सरकार की आरजीएचएस योजना में गड़बड़ी करने पर बीकानेर में करीब तीन दर्जन मेडिकल और हॉस्पीटल कार्रवाई की गयी है। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत अनियमितताएं मिलने पर प्रदेश में 1411 मेडिकल स्टोर और निजी अस्पतालों को पोर्टल पर ब्लॉक कर दिया गया है। इनमें बीकानेर के 35 हैं। योजना के तहत राज्यभर में पंजीकृत दवा विक्रेता जहां 1200 करोड़ के अटके हुए भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करने पर आमादा हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें ब्लॉक करने के विभाग के फैसले के कारण हड़कंप मचा हुआ है।


आरजीएचएस में घोटाले उजागर होने के बाद सरकार ने प्रदेशभर में कुल योजना के तहत पंजीकृत 4871 मेडिकल स्टोर और 1720 अस्पतालों की जांच कराई थी।
जानकारी के अनुसार बीकानेर के 35 मेडिकल और अस्पताल को अनियंमितताओं के चलते योजना के तहत ब्लॉक दिया गया है। जिन पर आरोप है कि ये मेडिकल नियमों में गंभीर लापरवाही कर रहे है।
डीटीएम हॉस्पिटल, डॉ. गुलाब बोथरा डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, धनवंतरी मेडिकॉज, जोशी फार्मेसी,एलएन गांधी मेडिकोज, वर्धन मेडिकल स्टोर, शर्मा एजेंसीज, जिंदल फार्मा, सोनी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बी राजा ड्रग हाउस, श्रीश्याम मेडिकल, शॉप नंबर 16 पीबीएम कैंपस, शर्मा आयुर्वेद, यश मेडिकल एवं जनरल स्टोर, अग्रवाल मेडिकल स्टोर, श्री श्याम मेडिकोज, विजय फार्मा, गुप्ता एजेंसीज, राजेंद्र जनरल स्टोर, ज्योति मेडिकोज, एसजी मेडिकल यूनिट, श्री श्याम मेडिकल स्टोर, 6 अपोलो फार्मेसी, रामदेव मेडिकोज, जनता फार्मेसी, बीदावत मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मेहाई मेडिकल, इमेज सर्जिकल, सूरज मेडिकोज इसमें शामिल है।



