राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में तेजी से मौसम बदल रहा है। जिसके चलते मौसमी बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। आज सुबह से ही प्रदेश के अनेक जिलों में बादलवाही रही। हनुमानगढ़ में आज दिनभर में रूक-रूक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने भी शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच में आधा दर्जन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,बीकानेर,चुरू,जैसलमेर,जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने आमजन से मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रूकने और पेड़ों के नीचे ना रूकने की सलाह दी है।








