राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नकबजनी के मामले में पांचू पुलिस ने एक्शन में कार्रवाई करते हुए वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में 26 फरवरी को लक्ष्मणराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 25 फरवरी की रात को 12 बजे बस से यात्री लेकर शिव मंदिर सेंगाल पांचू आया था। 26 फरवरी की सुबह 11 बजे दर्शन करते समय मेरे,मोहनराम व अन्य यात्रियों की जेब से अज्ञात महिला ने रूपए,गहना व अन्य सामान चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरें खंगाले और सूचना एकत्रित की। जिसके बाद पुलिस टीम ने सङ्क्षदग्ध से पुछताछ की। पुछताछ में आरोपित महिला ने वारदात को कबूल किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने श्रीगंगानगर की रहने वाले बबली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महिला के पास से तीन मोबाइल,एक लाख आठ हजार रूपए बरामद किए है। पुलिस आरोपित महिला से पुछताछ में जुटी है।
Leave a Comment