rahul gandhi press conference राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। वोट चोरी को लेकर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में एक प्रेस वार्ता की। राहुल ने इस दौरान वोट चोरी से जुड़े नए सबूत पेश किए और वोटर लिस्ट से नाम काटने के नए आरोप लगाए। उन्होंने पहले ही कह दिया कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम अभी आने वाला है। कुछ दिनों पहले अपनी वोटर अधिकार यात्रा को खत्म करते हुए राहुल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी वोट चोरी के मुद्दे पर जल्द ही एक हाइड्रोजन बम जैसा खुलासा करेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि इस खुलासे के बाद देश के पीएम मोदी किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं होंगे। राहुल गांधी ने बीते दिनों कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई, खासकर कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोट कथित तौर पर चुराए गए। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर परमाणु बम जैसा खतरा बताते हुए चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाताओं के अधिकारों पर जोर दिया।
राहुल गांधी ने कहा,हमें अब चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है। मैं स्पष्ट कर दूं कि हमें अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी मिल रही है, और यह प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है…
राहुल गांधी ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जो मैं यहां कर रहा हूं, वह मेरा काम नहीं है। मेरा काम लोकतांत्रिक प्रणाली में भाग लेना है। मेरा काम लोकतांत्रिक प्रणाली की रक्षा करना नहीं है। यह काम भारत की संस्थाओं का है; लेकिन वो इसे नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे यह करना पड़ रहा है. हमारी प्रजेंटेशन के अंत तक, जो 2-3 महीने लेगी, आपको इसमें कोई संदेह नहीं रहेगा कि भारत में राज्य दर राज्य, लोकसभा चुनाव दर लोकसभा चुनाव वोट चोरी की गई है।