करीब आधा दर्जन गाँव में लाइट गुल,सियाग ने दी चेतावनी

Screenshot

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। पाँचू क्षेत्र के क़रीब आधा दर्जन गाँव में बीते क़रीब एक सप्ताह से बिजली को लेकर ग्रामीण परेशान है। बिजली ट्रिपिंग और अघोषित कटौती से दिनचर्या के काम भी ठप से हो गए है। इसी को लेकर आज देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में कांग्रेसी धरनास्थल पर पहुँचे।

सियाग ने बताया कि पांचू पंचायत समिति क्षेत्र के गांव नाथूसर, साँईसर, धांकलनगर, लुम्बारिया,कुंभासरिया आदि गांवों में पिछले एक पखवाड़े से बिजली ट्रिपिंग और अघोषित कटौती से परेशान किसान व ग्रामीण नाथूसर गांव में धरना दे रहे हैं। सियाग ने किसानों की समस्या सुनी तथा तत्काल जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर विद्युत ट्रिपिंग व अघोषित कटौती बन्द करने के कहा।

 

ततपश्चात धरने को संबोधित करते हुए बिशनाराम सियाग ने कहा कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो देहात कांग्रेस कमेटी पीड़ित किसानों को लेकर जेवीवीएनएल के मुख्य अभियन्ता व कार्यालय का घेराव करेंगे,इस दौरान यदि किसान उग्र प्रदर्शन करते हैं तो यह जिम्मेदारी विधुत वितरण निगम की होगी।हम किसानों और ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान हेतु किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार है।

जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि देहात अध्यक्ष के साथ जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनराम लीलड,महामंत्री घेवरराम सियाग, पूर्व सरपंच व क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष जेठाराम गोदारा, नाथूसर सरपंच बजरंग सिंह, प्रेम पूनियां, रामचन्द्र खिलेरी सहित अनेक लोग धरने में सम्मिलित हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!