Bikaner Police Action बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ बीकानेर रेंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े सात किलो अवैध एमडी को जब्त किया है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर हेमंत शर्मा के निर्देशन में चुरू के रतनगढ़ और हनुमानगढ़ की पुलिस टीमों ने की है। कार्रवाई चुरू में की गयी है। जहां पर रतनगढ़ क्षेत्र में पडि़हारा-भोजासर के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कारों से करीब साढ़े सात किलो अवैध एमडी को जब्त किया है।
पुलिस ने अवैध एमडी के साथ दो कारों को जब्त किया है और कारों में मौजूद राज्य स्तरीय चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा 7 किलो 445 ग्राम अवैध एमडी को जब्त किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस ने नागौर के रहने वाले नरसाराम,श्रवणराम,राजेश और जोधपुर के रहने वाले स्वामी सत्यप्रकाश को गिरफ्तार किया है।