bikaner news
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज के आईजी से मिलकर हनुमानगढ़ में घरों में काम करने वाली महिला को प्रताडि़त करने का आरोप एएसपी नीलम चौधरी पर लगाया गया है। हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी प्रिया और उसके परिजनों ने आईजी ओमप्रकाश को ज्ञापन देकर बताया कि वह एएसपी नीलम चौधरी के घर काम करती थी। मार्च में काम छोडऩे के लिए कहा तो वे नाराज हो गईं। बाद में उन्होंने 30,000 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया और परेशान करने लगीं। इस मामले में पुलिस ने बयान लिए और दोषी नहीं पाया, लेकिन एएसपी नीलम के कहने पर उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। आईजी निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।