Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जहरीले पदार्थ के चलते दो की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसमें एक विवाहिता तो दूसरा 20 वर्षीय युवक शामिल है। दोनो घटनाएं अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी है।
इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में पांचू निवासी बनवारीलाल पुत्र कालुराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह करीब दस बजे के आसपास साईंसर में मंजु जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी तो घर में रखा पोईजन पी लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और पीबीएम में भर्ती करवाया गया।
जहां पर इलाज के दौरान 1 सितंबर को उसकी मौत हो गयी। वहीं बज्जू पुलिस थाने में शेरूवाला निवासी महमूद खां ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि शेरूवाला में 7 अगस्त की सुबह 6 बजे के आसपास उसका भाई हाजी खां खेत में था और काम कर रहा था। इसी दौरान उसके भाई के जहरीला स्प्रे चढ़ गया। जिसके चलते उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।