राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के पर शुरू किए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम” को आगे बढ़ाते हुए आज युवतियों और महिला अधिवक्ताओं द्वारा कचहरी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अकीला खान ने कहा कि जो पेड़ लगाता है, वह अपने अलावा दूसरों से भी प्रेम करता है।
यदि हम जंगल खो देंगे तो हम अपने एकमात्र शिक्षक भी खो देंगे। पेड़ों से चरित्र सीखें, जड़ों से मूल्य सीखें और पत्तियों से परिवर्तन सीखें। प्रकृति को गहराई से देखो, और फिर तुम सब कुछ बेहतर समझने लगोगे। इस दौरान अधिवक्ता दिनेश पांडे,अधिवक्ता अकीला खान, इंदु पांडे, चित्रा मेहरा,मनीषा,पूजा,संध्या और जितेंद्र आदि ने 10 से अधिक पौधे लगाए और उनका सार संभाल का संकल्प लिया।
Leave a Comment