Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बीते करीक सप्ताह से गर्मी से राहत का दौर जारी है। करीब एक सप्ताह से गर्मी से प्रदेशवािसयों को राहत मिली है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोम के असर के चलते कई जिलों आंधी और बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डुंगरपुर, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात, आंधी, झोंकेदार तेज हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं बाड़मेर और जालोर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान, पंजाब व आसपास के लगने वाले उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन राज्य में जारी रहने की प्रबल संभावना है।