You are currently viewing अचानक प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ,जाने क्यों-National

अचानक प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ,जाने क्यों-National

National राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सोमवार रात को अचानक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे। जिसके चलते अटकले शुरू हो गई कि आखिर राहुल गांधी प्रधानमंत्री कार्यालय क्यों। दरअसल पीएमओ में सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर यह बैठक थी। जिसमें राहुल गांधी पहुंचे थे हालांकि माना जा रहा हैकि इसके साथ-साथ पहलगाम में हुए हमले और उसका जवाब देने को लेकर भी चर्चा हुई है।
बता दे कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन सदस्यीय समिति द्वारा की जाती है। इस समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होते हैं। समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में राहुल गांधी और सीजेआई संजीव खन्ना भी शामिल हुए। इस बैठक में सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए नाम पर चर्चा की गई