You are currently viewing पिकअप की टक्कर से पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत

पिकअप की टक्कर से पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप गाड़ी के चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में पुंदलसर निवासी मेघ ङ्क्षसह ने पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कालु रोड़ पर 5 मार्च की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई नगेन्द्र ङ्क्षसह पैदल सड़क के किनारे चल रहा था। इसी दौरान पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई के टक्कर मार दी। जिससे उसके गंभीर चोटें पहुंची। पीबीएम ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।