गंगाशहर नगर इकाई में पथ संचलन का हुआ स्वागत


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे देश भर में शताब्दी पर्व मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीकानेर महानगर के गंगाशहर नगर इकाई की जय भैरवनाथ बस्ती, किस्मीदेसर में विजयादशमी उत्सव मनाने के साथ स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन भी निकला गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक आदरणीय विजयानंद का मार्गदर्शन सभी स्वयंसेवकों और समाज को मिला। विजयानंद ने कहा अब देश के लिए जीने का समय है , पंच परिवर्तन के सिद्धांत को अपनाने से ही समाज में परिवर्तन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मुरली मनोहर धोरा के श्याम सुंदर महाराज का सानिध्य भी रहा, महाराज ने संघ संस्कारों व संघमय समाज की चर्चा की।

नगर संघचालक डॉ. जतन बाफना ने बताया कि गंगाशहर नगर की 12 बस्तियों में अलग अलग दिनों में उत्सव व संचलन हो रहे हैं। सैकड़ों स्वयंसेवक जब किसमीदेसर के विभिन्न मार्गों पर घोष की ताल पर संचलन कर रहे थे तब संपूर्ण समाज ने हर्षोल्लास से जगह जगह पुष्प वर्षा, दीपमाला, ढोल नगाड़ों व थाली बजाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रकृति ने भी मूसलाधार बारिश करके स्वयंसेवकों का स्वागत किया व स्वयंसेवक भी इस मूसलाधार बारिश में कदम से कदम मिलाकर विजयादशमी उत्सव व संघ के शताब्दी वर्ष के उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!