Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार अपराधिक गतिविधिया बढ़ रही है। बीते दिनों मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस गैंग से जुड़े गुर्गो को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों से पुछताछ में सामने आया था कि दोनो गुर्गे हरि बॉक्सर के सपंर्क में थे और लगातार जानकारी दी जा रही थी। जिसके बाद बुधवार सुबह सादुलगंज में सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग की गयी। दो बाइक सवार युवकों ने दनादन कई राउंड फायरिंग की।
जिसके बाद से ही बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे। जहां पर गोलियों के छरें,निशान सहित अनेक साक्ष्य जुटाए गए है। वहीं पुलिस टीमें लगातार आरोपियेां की पहचान में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। बीकानेर में अलसुबह हुई फायरिंग के बाद बाइक,फायरिंग करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
कांगे्रस नेता ने दिया बयान- फायरिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता धनपत चायल ने कहा कि बीते करीब 15 दिनों पूर्व व्हाट्सअप पर कई कॉल आए तो उन्होने फोन उठाया। फोन उठाते ही दूसरी और से कहा गया कि में रोहित गोदारा गैंगस्टर बोल रहा हूं। चायल ने बताया कि फोन करने वाले ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि तुम्हारे पास कुछ दिनों का समय है नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल- फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। हरि बॉक्सर के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें लिखा गया है कि ये एक छोटी सी वार्निंग है अगर फिर भी लाइन पर नहीं आए तो सीने पर गोली खाने को तैयार रहना
अलर्ट मोड़ पर पुलिस-फायङ्क्षरग के बाद जिलेभर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फायरिंग की लोकेशन के आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। लगातार पुलिस टीमें आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।