राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पाकिस्तानी युवक के भारतीय सीमा के घुसने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर की है। जहां पर करणपुर के नग्गी इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी युवक को पकड़ा है। जिसे गिरफ्तार किया गया है। युवक जीरो लाइन क्रॉस करके भारतीय सीमा क्षेत्र में आ गया था। हालांकि उसने फैंसिंग क्रॉस नहीं की थी। बीएसएफ ने उसे ललकारा तो वह रुक गया। इस पर उसे पकड़कर बीएसएफ पोस्ट पर लाया गया। युवक अभी अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रहा है।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि शुरुआती तौर पर युवक अपने बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है। उसने अपने नाम और वह पाकिस्तान में कहां का रहने वाला है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि युवक बोल और सुन सकता है, लेकिन अपने बारे में कुछ बता नहीं रहा है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment