औवेसी,थरूर और दिग्विजय ने दिखाया पाकिस्तान को आयना,’उसके वादे पर यकीं कैसे करूं’

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान में शनिवार शाम को सीजफायर हो गया। जिसके बाद फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की और सीजफायर का उल्लघन किया गया। देशभर में बदलते हुए माहौल के बीच भारत के राजनेताओं ने पाकिस्तान को आयना दिखाया है।
भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस की शुरुआत की थी। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हालांकि, उसके हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया और हवा में ही पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन मार गिराए। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस का अर्थ समझाते हुए पड़ोसी देश की असलियत को उजागर कर दिया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान ने अब जो नया हमला किया, उसका नाम ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस रखा है, माने ये कुरान-ए-शरीफ की आयत नंबर 4 है, जिसमें अल्लाह ये कह रहा है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते तो एक शीशा पिलाई दीवार की तरह खड़े हो जाओ, लेकिन इतनी झूठी है ये पाकिस्तान की आर्मी कि कुरान को भी, आयात को भी उसका मकसद हासिल नहीं करना चाहते, तुम क्यों ऐसी बात करते हो, जो करते नहीं हो।

ये लोग बार बार बोल रहे हैं कि भारत की इस्लाम से जंग हो रही है, मैंने पूछता हूं- कौन सी जंग हो रही है भारत से बताओ 20 करोड़ मुसलमान भारत में रहते हैं।
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं? इससे पहले सीजफायर समझौते पर कांग्रेस सांसद ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है,शांति सबसे ज्यादा जरूरी है। भारत कभी भी एक लंबे युद्ध के पक्ष में नहीं था, लेकिन भारत आतंकवादियों को एक कड़ा सबक सिखाना चाहता था और भारत ने सभी आतंकवादियों को सबक सीखा दिया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढऩे की वजह केवल एक है कि पाकिस्तान खुलेआम आतंकवादियों को पनाह देता है। हम वहां के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि आतंकवादियों को पालना छोड़ दें। अगर ऐसा करते रहेंगे तो ये जो कुछ भी हुआ, फिर से होगा। यह बात दिग्विजय सिंह ने भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कही।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!