समाज को जागृत कर नशे से दूर करना हमारा लक्ष्य-किराडू

एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान का शुभारंभ
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत भदानी बगेची गोपेश्वर बस्ती मे जागरूकता बैठक आयोजित की गई । समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व राजस्थान पुलिस के सयुक्त तत्वाधान में गोपेश्वर बस्ती में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ किया।

इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राजकुमार किराडू ने बताया की कार्यक्रम में गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ,डॉ सिद्धार्थ असवाल,शहर भाजपा युवा अध्यक्ष वेदव्यास ,श्याम सुंदर सेवग,तरुण भादानी,मुकेश भादानी ,अशोक भादानी मुकुल आचार्य ने विशेष रूप से भाग लिया ।डॉ असवाल ने बताया कि यह अभियान समाज में सकरात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास है। युवाओ को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए । संगठन प्रत्येक वार्ड में नशा मुक्ति के लिए विशेष बैठकें आयोजित करेगा। इन बैठकों में नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाएगी और लोगों को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

वेद व्यास ने कहा की नशा छुड़वाने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन
सोसाइटी ने एक अनूठी पहल करते हुए घोषणा की कि जो भी पांच व्यक्तियों को नशा छोडऩे के लिए प्रोत्साहित करेगे उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही पांच व्यक्तियों को नशा छुड़ाने में मदद करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।नशा छुड़वाने के लिए संस्था निशुल्क दवाई की व्यवस्था करवाएगी ।

कार्यक्रम मे गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने कहा, “नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि समाज की जड़ों को कमजोर करता है। हमें इसे जड़ से खत्म करना होगा। परमेश्वर सुथार ने इस अभियान मे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । श्याम सुंदर सेवग ने सभी उपस्थित जनों को

जनजागरूकता और नशा ना करने का सामूहिक संकल्प दिलवाया ।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा नशे के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर काम करने के संकल्प के साथ हुआ। अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, रैलियां, और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह प्रयास न केवल नशे के खिलाफ चेतना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, बल्कि समाज को इस गंभीर समस्या से उबारने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। कार्यक्रम में ये भी उपस्थित थे सुनील भामा,राजकुमार भादानी,मोहित आचार्य ,संतोष पुरोहित ,कालू राजपुरोहित,जय पारीक ,राधे शर्मा ,निशांत ,किशन किराडू ,मांगीलाल राजपुरोहित ,रोहन मोदी ,रवि भादानी,भोला महाराज,मुकेश भदानी ,अजय पाल गहलोत ,सोमराज बिसनोई ,शांति लाल भादानी,सुभाष बिस्नोई,हनुमान भादानी और लक्ष्मी कांत बिस्सा आदि उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!