You are currently viewing भाजपा और सरकार आमने-सामने,एक तरफ बंद का ऐलान दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने के निर्देश

भाजपा और सरकार आमने-सामने,एक तरफ बंद का ऐलान दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने के निर्देश

डॉक्टर से रेप और मर्डर का मामला
राजस्थान 1st न्यूज। कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर के मामले में अब भाजपा और टीएमसी आमने-सामने हो गए है। आज प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज के बाद भाजपा ने कल बुधवार को बंगाल बंद बुलाया है। वहीं दूसरी और ममता सरकार ने कहा कि कल कोई बंद नहीं होगा। बंगाल सरकार ने कर्मचारियों के लिए अधिसूचना जारी की है। कल दफ्तर आना होगा। बंगाल सरकार ने कहा कि सभी कर्मचारी दफ्तर आएं। गैर हाजिरी पर कार्रवाई की जाएगी।कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर केस मामले में छात्रों का नबन्ना मार्च हुआ। विरोध में छात्रों ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेडिंग की। प्रदर्शन के चलते हावड़ा ब्रिज बंद किया गया। कोलकाता में 6000 पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आसूं गैस के गोले दागे। पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ।