राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से बदलती सोशल लाइफ और इंटरनेट की उपयोगिता में अब फिर से बड़ा बदलाव आने को है। जिसको लेकर देश की टेलीकॉम कंपनियों में हड़कंप सी स्थिति है। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में एंट्री के लिए तैयार है। इससे जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ गई है। दूरसंचार विभाग के पास स्टारलिंक को स्पेक्ट्रम आवंटन करने की सिफारिश आ गई है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने 15 दिसंबर को ये सिफारिश भेजी थी अब स्टारलिंक को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन करने की तैयारी चल रही है। स्टारलिंक सीधे सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सर्विस प्रदान करेगी.
भारत में एयरटेल, जियो और अमेजन भी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। जियो और एयरटेल ने इस दिशा में अपनी रेगुलेटरी प्रोसेस भी पूरी कर ली है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट सर्विस लॉन्च करने वाली पहली कंपनी हो सकती है। इसका सीधा असर भारतीय टेलीकॉम कंपनियों पर पड़ेगा और बाजार में उनके मुकाबले में एक और बड़ी कंपनी आ जाएगी।
भारत में स्टारलिंक की सर्विस अगले महीने लॉन्च हो सकती है। दूरसंचार विभाग अभी स्पेक्ट्रम आवंटन के तरीके पर विचार कर रहा है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में लोगों को जल्द ही स्टारलिंक की सर्विस उपलब्ध हो सकती है।
Leave a Comment