You are currently viewing अब एक यूपीआई को चला पाएंगे पांच अलग-अलग लोग,करना होगा ये

अब एक यूपीआई को चला पाएंगे पांच अलग-अलग लोग,करना होगा ये

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। यूपीआई ने अब बड़ा बदलाव किया हे। जिसके चलते अब एक यूपीआई आईडी से एक से ज्यादा मोबाइल में चला सकेंगे। सरकार ने यूपीआई ऐप में एक नया फीचर सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस लॉन्च किया है। इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप अपने यूपीआई ऐप में एक या उससे ज्यादा व्यक्तियों को ऐड कर पाएंगे। ऐड किए गए सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। इसके जरिए एक महीने में अधिकतम 15 हजार तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
यूपीआई सर्किल एक डिजिटल सॉल्यूशन है, जिसमें पेमेंट करने वाला यूजर यूपीआई अकाउंट से किसी व्यक्ति को जरूरी लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन की परमिशन दे सकता है।
फुल डेलीगेशन के तहत प्राइमरी यूजर अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स को एक लिमिट तक ट्रांजैक्शन करने की परमिशन देता है। यूपीआई सर्किल में इसकी मैक्सिमम लिमिट 15,000 रुपए है। हालांकि, एक बार में वह मैक्सिमम 5000 रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकेगा। पार्शियल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स को पेमेंट प्रोसेस शुरू करने की परमिशन देता है। हालांकि, पेमेंट तभी होगा जब प्राइमरी यूजर यूपीआई पिन डालेगा। इसमें पेमेंट की मैक्सिमम लिमिट फुल ट्रांजैक्शन के बराबर यानी 15,000 रुपए है।