राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चौखुंटी ओवरब्रिज से हैड पोस्ट ऑफिस की और रोशनी घर चौराहे से पहले बिशनलाल-बाबूलाल की अधिस्वीकृत एजेंसी के रूप में जेएसके नमकीन प्रतिष्ठान का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। इस दौरान बिशनलाल बाबूलाल से जुड़े लोग भी मौजूद रहें साथ ही अतिथि के रूप में श्रीलाल व्यास,पूर्व पार्षद मनोज किराडूी,पूर्व पार्षद सत्यनारायण देवड़ा मौजूद रहें। इस दौरान प्रतिष्ठान के संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि बिशनलाल बाबूलाल से जुड़े सभी तरह के नमकीन से जुड़े उत्पाद हमारे यहां मिलेंगे।