Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने आज राजस्थान के तीन जिलों में लॉरेंस गैंग से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें बीकानेर संभाग के दो जिले भी शामिल है। एनआईए ने बीकानेर संभााग के हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर के 13 ठिकानों में छापेमारी की है। जिन मामलों में यह कार्रवाई हुई है, उनमें आतंकी फंडिंग, अवैध हथियारों की सप्लाई और विदेशों से जुड़े हवाला नेटवर्क शामिल है।
हनुमानगढ़ के संगरिया में 13 जगहों पर लॉरेंस गैंग के ठिकानों पर सर्च हुई। शुक्रवार सुबह-सुबह पहुंची टीमों के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान कुछ समय के लिए पूरे इलाके के सील किया गया।
वहीं, दौसा में सांथा इलाके में एनआईए ने कार्रवाई की है। यहां भी अवैध हथियारों की सप्लाई को लेकर जांच की गई है। वहीं, श्रीगंगानगर में हवाला नेटवर्क की जांच के लिए दबिश दी गई।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पंजाब और हरियाणा से जुड़े कई गैंगस्टर अब राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पनाह ले रहे हैं। श्रीगंगानगर की पाकिस्तान सीमा से निकटता के कारण यह इलाका आतंकी नेटवर्क की नजर में रहता है।