एक दर्जन पेाल क्षतिग्रस्त,ट्रांसफार्मर हुए फैल तो कई जगह पर केबल में आयी





अंधकार में अस्त-व्यस्त हुई बिजली की व्यवस्था

HTML tutorial

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शनिवार देर रात को पाकिस्तान से उठे बंवडऱ में बीकानेर में नुकसान को लेकर खबर सामने आयी है। बीती रात को आए बंवडऱ के चलते बीकेईएसएल की तरफ से बिजली एतिहात के तौर पर बंद की गयी। जिसके बाद देर रात तक लोग परेशान होते रहे और बिजली कंपनी के फोन घनघनाते रहें।

 

बीकेईएसएल के प्रवक्ता अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात को आए बवंडर में बीकानेर शहर में कुल 12 पोल क्षतिगस्त हो गए,वहीं एसडी 8 और ट्रांसफर्मर दो फेल हो गए। 33 केवी सहित 8 स्थनों पर केबल खराब हो गयी। जिसके चलते करीब पौने बारह बजे के आसपास पहली आपूर्ति पीबीएम में शुरू की गयी। कंपनी के अनुसार लगभग सभी आपूर्ति अलसुबह 4 बजे तक बहाल की गयी। वहीं सेटेलाइट व सोनगिरी क्षेत्र में 33 केवी फीडर में गड़बड़ी के कारण 8 बजे तक बिजली व्यवस्था को बहाल किया गया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!