National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। देशभर में गैस सिलेंडर के दामों में राहत की खबर सामने आयी है। हर महीने की पहली तारीख को दामों में बदलाव किया जाता है। इसी के चलते मई महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गयी है। दरअसल, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं।1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर 14 रुपये सस्ता हो गया है हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अप्रैल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये में मिल रहा था और अब कीमत 1747 रुपये हो गई है।
