Crime News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस की सख्ती के बाद तस्कर भी अब तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है। ऐसी ही खबर बीकानेर संभाग के चुरू से सामने आयी है। जहां पर बिना सवारियों की बस में लाखों की अवैध शराब मिली है। इस सम्बंध में डीएसटी और छापर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस में से लाखों की शराब जब्त की है। पुलिस ने रात को रणधीसर के पास नाकाबंदी कर ट्यूरिस्ट बस में तस्करी कर ले जाई जा रही 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह शराब गुरुग्राम (हरियाणा) से गुजरात ले जा रही थी। बस में यात्री नहीं थे।
चूरू डीएसटी प्रभारी अमर सिंह को इनपुट मिला कि एक ट्यूरिस्ट बस में अवैध शराब ले जाई जा रही है। डीएसटी ने छापर एसएचओ गीता रानी व उनकी टीम के सहयोग से रणधीसर के पास नाकाबंदी की। टीम ने रतनगढ़ की तरफ से आ रही ट्यूरिस्ट बस की तलाशी ली, तो बस के फर्श के नीचे अलग बने कंपार्ट से विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब की 321 बोतलें मिली। पुलिस ने शराब मय बस जब्त कर चालक जितेंद्र सिंह निवासी बारनी कला, जोधुपर हको गिरफ्तार किया।