नेपाल: पीएम,राष्ट्रपति के इस्तीफों के बाद भी जारी है हिंसा,दो दिनों हो सब कुछ तबाह के कगार पर,पढ़ें खबर-Nepal 

Nepal राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक खुशहाल देश के दो दिनों में हाल बदहाल हो गए है। खबर भारत के पडोसी देश नेपाल से जुड़ी है। जहां पर बीते 48 घंटे में इतना सब कुछ बदल गया है कि कोई विश्वास भी नहीं करें। सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई आग नेताओं के घरोंं,संसद और आमजन तक पहुंच गई और सब कुछ तबाह हो गया। बीते 48 घंटे में नेपाल की सरकार का तख्तापलट हो गया और बागडोर सेना के हाथ में चल गयी है।

 

प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति सहित अनेक नेताओं के इस्तीफे हो चुके है और नेताओं को जनता सड़कों पर बुरी तरीके से पीट रही है। दुनियाभर में इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद भूचाल सी स्थिति बन गयी है। लगातार 48 घंटे से गूगल ट्रेंड पर नेपाल ट्रेंड कर रहा है। करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत अब तक इस उपद्रव में हो चुकी है। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए है।

 

प्रदर्शनकारियोंं ने राष्ट्रपति भवन मेंं आग लगा दी और सामान तक लूटकर ले गए। हालात इतने खराब हो गए है कि खुद पीएम केपी शर्मा ओली कहां हैं, ये भी किसी को पता नहीं। इस वक्त नेपाल में सब कुछ आर्मी के हाथ में चला गया है। सेना के हाथ में बागडोर जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी रूक नहीं रहें और कई मीडिया हाउस पर भी उपद्रव किया गया है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!