National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। केरल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलिकॉप्टर उतरने के बाद गड्ढे में फंस गया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्ट को गड्ढों से धक्का देकर निकाला। घटना केरल के पथानामथिट्टा स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हुई। यहां हेलीपैड जल्दबाजी में बनाए गए थे।


घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कहा, कन्क्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था, इसलिए जब हेलिकॉप्टर उतरा तो वह उसका भार नहीं संभाल सका और जहां पहिए जमीन को छू रहे थे, वहां गड्ढे बन गए। अधिकारियों के अनुसार, लैंडिंग की योजना मूल रूप से पंबा के पास निलक्कल में बनाई गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे प्रामदम में बदल दिया गया। हालांकि, राष्ट्रपति मुर्मू ने बिना किसी देरी के सड़क मार्ग से अपनी यात्रा जारी रखी।






