Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने जुए-सट्टे पर तीन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की है। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में पुलिस टीमों जुएं पर दबिश दी है। यह कार्रवाई नयाशहर,श्रीडूंगरगढ़,कालू पुलिस क्षेत्रों में की गयी है। नयाशहर पुलिस ने दाव लगाकर सट्टा खाईवाली कर रहे युवक अमित को 26 हजार के साथ पकड़ा है।


वहीं श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने होटल रॉयल पैलेस के सामने ताश के पतों पर जुआख्ले रहे जाविद,कालुराम,नरेन्द्र,कालु,शंकरलाल को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 6200 रूपए भी जब्त किए है। वहीं कालु पुलिस ने नेतराम नाम के युवक को पकड़ा है। जिसके पास से 430 रूपए जुए सट्टे के जब्त किए है।






