national news राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सांसद को जान से मारने की धमकी देने की खबर सामने आयी है। फिल्मों से लेकर संसद तक अपनी दमदार मौजूदगी से पहचान बनाने वाले गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर कहा कि यादवों के विरोध में रवि किशन बोलते हैं, उन्हें चार दिन में गोली मार दूंगा।


घटना गुरुवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। सांसद के पीआरओ पवन दूबे ने शुक्रवार की शाम एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया, जिसमें लिखा है कि आरोपित ने फोन पर न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि बार-बार सांसद को लेकर धार्मिक और जातिगत टिप्पणी करता रहा। धमकी देने वाले ने बताया कि वह बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव में रहता है। उसने अपना नाम अजय यादव बताया।






