National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बीते दिनों राजस्थान में एक बस में आग लग गयी थी। जिसमें करीब दो दर्जन लोागें की दर्दनाक मौत हो गयी थी। ऐसी ही खबर अब आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास की है। जहां पर एक प्राइवेट बस में आग लग गई। हादसे में 12 यात्री जिंदा जल गए।


घटना शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार बस की बाइक से टक्कर हुई। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। इससे बस में तुरंत आग लग गई। बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी।
बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई। इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुरनूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
न्यूज एजेंसी ने मरने वालों की संख्या 12 बताई है, जबकि रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 25 है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
बता दे कि ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर 14 अक्टूबर की दोपहर 3.30 बजे हुआ था, जब चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में भी दो दर्जन यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।






