HTML tutorial


]

अवैध सम्बंधों के चलते हत्या का मामला,प्रेमी को आजीवन कारावास




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रेमिका के पति की हत्या करने के मामले में आज न्यायालय ने आरोपित को दोषी मानते हुए सजा का आदेश दिया है।
न्यायालय ने रिड़मलसर निवासी विक्रम को आजीवन कारावास के साथ 60 हजार के अर्थदंड का आदेश दिया है। इस सम्बंध में अपर सत्र न्यायाधीश संख्या 7 की पीठासीन अधिकारी रेणु सिंघला ने सजा सुनाई है। मामला वर्ष 2019 में मई का है। जहां पर जेएनवीसी थाने में जगाराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया गया कि उसका छोटा भाई छिनुराम निवासी जामसर के दाउदसर गांव का हैं, जो मोहम्मद सलीम सोढा के खेत वाके नैणों का बास सच्चा सौदा डेरा के पास रिडमलसर में चौकीदारी व देखभाल करता था। वो खेत में बनी ढाणी में अपनी पत्नी राधा व बच्चों के साथ रहता था। राधा का पीहर गांव रिडमलसर में ही हैं, राधा के पीहर के पास ही आरोपी का मकान था। आरोपी एवं राधा के आपस में संबंध थे।

 

आरोपी कई बार राधा के खेत व ढाणी में आता जाता था और राधा के साथ अनैतिक संबंध भी थे, जिसके बारे में छिनुराम व उसके परिवारजनों व राधा के पिता ने भी विक्रम और राधा को समझाया कि यह गलत काम छोड दे और विक्रम को भी ढाणी में आने से मना किया। वह दोनों नहीं माने और धमकी दी कि उन्हें रोकने की हिम्मत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। छिनुराम को आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी जिस बाबत् छिनुराम ने अपने परिवारजनों व गांव के मौजिज व्यक्तियों को बताया। 18 मई 2019 की दोपहर उसके भाई लक्षमण राम ने छिनुराम को फोन किया।

 

फोन नहीं उठाया तो परिवादी व मगाराम दोनों रिडमलसर होते हुए छिनुराम के खेत में गए, तब खेत के पास देखा कि आरोपी खेत से निकलकर भाग रहा था। जिसके हाथ में गुप्तीनुमा हथियार था। तब वे दोडकर ढाणी में गए तो वहां छिनुराम खुन से लतपथ था और उसके गले में जगह जगह चोटें थी। वह चेहरे व सिर पर चोटे लगी हुई थी। तब उन्होंने विक्रम को पकडऩे के लिए उसका पीछा किया लेकिन वह भाग गया। तब उन्होंने छिनुराम को संभाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। राधा का पता किया तो वो भी गायब थी जिस पर उन्होंने गांव दाउदसर व राधा के पीहर सूचना दी।

 

तब शाम तक सभी लोग आ गये जिस पर पड़ौसियों ने पुलिस को बुलाया पुलिस वाले छिनुराम को अस्पताल लेकर गये व शव को मोर्चरी में रख दिया। उसके भाई छिनुराम को आरोपी ने खतरनाक हथियार से हत्या कर दी।
अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाहों के बयान अदालत में करवाये गये। अदालत ने आदेश में यह भी कहा कि आरोपी द्वारा जमा करवायी गयी अर्थदण्ड की राशि 60 हजार रुपए बाद गुजरने मियाद मृतक के बच्चों को बतौर क्षतिपूर्ति दी जावें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!