मॉक ड्रिल:नाल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश का मॉक ड्रिल,अलर्ट मोड़ पर प्रशासनिक अमला-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर आज अचानक से खबर निकलकर आती है कि प्लेन क्रैश हो गया है। प्रशासनिक अमला और एयरपोर्ट अथोरटी अलर्ट मोड़ पर आती है और हालात को संभालने में जुट जाती है। ये दृश्य है बीकानेर में आज नाल एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल के। आज नाल एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल की गयी ताकि किसी भी आपात स्थिति को निपटा जा सके।

आज नाल एयरपोर्ट पर आज प्लेन क्रैश को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है। नाल एयरपोर्ट पर गुरुवार को फुल स्केल इमरजेंसी मॉक ड्रिल का रियल टाइम अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी संभावित हादसे की स्थिति में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली की जांच करना था। ड्रिल की कमान एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह बघेला ने संभाली। अभ्यास में एक काल्पनिक एयरक्राफ्ट दुर्घटना की स्थिति को रिक्रिएट किया गया, जिसमें रेस्क्यू और राहत कार्यों को वास्तविक परिस्थितियों की तरह अंजाम दिया गया।

 

इस ड्रिल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, वायुसेना, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल, और स्थानीय अस्पताल स्टाफ समेत कई विभागों की टीमें शामिल हुईं। जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, फायर टेंडर, एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और मोर्चा संभाला। डायरेक्टर राजेंद्र सिंह बघेला ने ड्रिल के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी एजेंसियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल से हमारी तैयारियाँ और मजबूत होती हैं और वास्तविक आपात स्थिति में हमारी प्रतिक्रिया अधिक प्रभावी हो पाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!