राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ज्ञापन को लेकर विधायक द्वारा एसडीएम पर भड़क जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ से जुड़ी है। जहां पर कांग्रेस विधायक शिमला नायक ने घड़साना के उपंखड़ मजिस्ट्रेट सुनील चौहान को जमकर खरी-खोटी सुनाई।


दरअसल विधायक शिमला नायक किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचीं, लेकिन एसडीएम के तुरंत बाहर न आने से नाराज हो गईं। इसके बाद विधायक ने स्ष्ठरू को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि इतना इंतजार तो कलेक्टर भी नहीं करवाते। करीब तीन मिनट तक चली इस बहस के बाद स्ष्ठरू ने बाहर आकर ज्ञापन स्वीकार किया। सोमवार दोपहर 2:30 बजे विधायक शिमला नायक 50-60 किसानों के साथ घड़साना एसडीएम कार्यालय पहुंचीं।
उनका उद्देश्य रबी की फसल के लिए सिंचाई पानी का रेगुलेशन मार्च तक जारी रखने, ऑनलाइन गिरदावरी शुरू करने, डीएपी और यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और स्मार्ट मीटर लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपना था।



