HTML tutorial

ख्ेाल मैदान और चिकित्सालय के प्रस्ताव को लेकर विधायक भाटी ने दिए निर्देश




नोखा के ढींगसरी में खेल मैदान के समतलीकरण का कार्य शुरू
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी व विधायक अंशुमान सिंह ने किए थे सराहनीय प्रयास

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी आज श्री कोलायत प्रवास के दौरान राजकीय उप जिला चिकित्सालय और खेल मैदान की जगह को लेकर अवलोकन किया। खेल मैदान बनाने के लिए दो जगह का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि विधायक भाटी ने विधानसभा सत्र के दौरान उपरोक्त विषयों पर प्रमुखता से उठाया और त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आज संबंधित विभागीय अधिकारीयो को मोके पर ले जाकर अवलोकन किया और राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहीं क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान झझु चौराहे पर जनता की समस्याओं गंभीरता पूर्वक सुनकर शीघ्र निस्तारण के लिए मोके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मोके पर पूर्व प्रधान जयवीरसिंह, एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार पूनम कंवर, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता सहित अधिकारी सहित कार्यकर्ता बंधु एवम् ग्रामीणजन उपस्थित रहें। वहीं दूसरी और नोखा के ढींगसरी में सर्व समाज के भामशाहों द्वारा पूर्व मंत्री देवीङ्क्षसह भाटी की प्रेरणा और विधायक अंशुमान सिंह के प्रयासों से एकत्रित किए गए करीब 18 लाख की सहयोग राशि पर काम शुरू हो गया है। आज मैदान के लिए जमीन को समतल करने का कार्य शुरू हुए है।

error: Content is protected !!