विधानसभा में फिर गरजे विधायक भाटी,बोले-मुकदमों से डरा दोगें या दबा दोगें क्या

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विधानसभा की कार्यवाही जारी है। आने वाले दिनों में बजट भी पेश होना है। इससे पहले विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। शुक्रवार सुबह विधानसभा शुरू होते ही कांग्रेसी विधायकों ने बाबा किरोड़ी के फोन टेप को लेकर हंगामा कर दिया था।
वहीं दूसरी और गुरूवार को बाड़मेर के शिव से आने वाले युवा निर्दलीय विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह ने जमकर निशाना साधा। विधानसभा में गुरूवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान भाटी ने सोलर कंपनियों की मनमानी और स्थानीय लोगों की परेशानियों को लेकर बात रखी। उन्होंने कहा पश्चिमी राजस्थान में ओरण तो मल्टीनेशनल कंपनियों को दिए जा रहे हैं तो फिर हमारी गाय माता कहां जाएगी। हमने इस पर आवाज उठाई तो बदले में मुकदमे लाद दिए, लेकिन क्या आप मुकदमों से डरा दोगे
उन्होंने कहा- अक्षय ऊर्जा के नाम पर जितनी भी बिजली पैदा कर रहे हो, उसमें राजस्थान को क्या मिल रहा है। पश्चिमी राजस्थान में बन रही सोलर और विंड पावर तो दूसरे राज्यों को जा रही है। जबकि हमारे किसान को बिजली नहीं मिल पा रही है। भाटी ने कहा- सोलर प्लांट्स जहां लग रहे हैं, वहां लाखों की तादाद में खेजड़ी के पेड़ काटे जा रहे हैं। एक तरफ हम मां के नाम पर एक पेड़ लगा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ सौ-सौ पेड़ किसके नाम पर काट रहे हैं। मैं तो पश्चिमी राजस्थान के तमाम 47 सदस्यों से कहना चाहूंगा कि समय रहते आपने उस क्षेत्र की आवाज को नहीं रखा तो जनता तैयार बैठी है। एक साल निकल गया। चार साल भी निकल जाएंगे। पता नहीं चलेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!