राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में सड़कों के बुरे हाल है। कुछ मीटर चलने के बाद गढ्ढा आ ही जाता है। कई मार्गो पर तो हाल इससे भी बुरे है और कई सौं मीटर लगातार केवल गढ्ढें ही गढ्ढे है। शहर का अंदरूनी क्षेत्र हो या फिर मुख्य मार्ग। यहां तक की नेशनल हाईवे को जोडऩे वाली सड़कों पर भी यही हाल है। कुछ मिनटों की बारिश में शहर की गढ्ढा युक्त सड़कें पानी से लबालब हो जाती है। मंगलवार को हुई बारिश का पानी अब भी कई सड़कों पर कीचड़ के रूप में पड़ा है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
ऐसे में बीकानेर के कलाकारों ने सिस्टम को आईना दिखाने का प्रयास किया। पेेंटिग करने वालो रानीबाजार पुलिया से नीचे उतरते ही बड़े गढ्ढें के बाहर पेंटिग बनाई ओर उस पर खतरा लिख दिया। जिसके बाद हर राहगीर उसे बड़े गौर से देखते हुए जा रहा है तो कई लोग इसका फोटो वीडियेा तक ले रहें हैं। कलाकारों ने आमजन को गढ्ढों से दूर चलने की हिदायत देते हुए जागरूक भी किया। दूसरी तरफ इसे सिस्टम पर कटाक्ष भी समझा जा सकता है।