HTML tutorial

मंत्री का टारगेट:एसी लगाने और वाहन चलाने वाले करें पौधारोपण





राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। अपने बयानों और निर्णयों से चर्चा में रहने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस बार आमजनता को टारगेट दिया है। दिलावर ने आमजन से पौधारोपण करने का आव्हान किया है। जिसको लेकर दिलावर ने एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। राजस्थान सरकार 7 अगस्त को हरियाली तीज पर प्रदेशभर में पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेगी। बाइक चलाने वाले को 5 पौधे लगाने होंगे। कार मालिक को 10 पौधे, ट्रक-बस मालिक को 20 पौधे लगाने होंगे। घर में एसी होने पर 50 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया- हम लोगों को डंडे के बल से पौधरोपण करने के लिए नहीं कह सकते हैं। हम उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वह पौधरोपण करें।

error: Content is protected !!