You are currently viewing दिल्ली के गलियारों से बीकानेर को संदेश,जल्द होगा सुधार,चर्चाएं तेज

दिल्ली के गलियारों से बीकानेर को संदेश,जल्द होगा सुधार,चर्चाएं तेज

Bikaner News किराडू ने अर्जुनराम से की मुलाकात
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पश्चिम में इन दिनों विधायक और उनके करीबी रहे नेता राजकुमार किराडू के बीच तकरार की खबरें थमी ही नहीं कि दिल्ली से आई तस्वीर ने फिर से राजनीति चर्चाएं तेज कर दी है। दरअसल बीते दिनों एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए किराडू ने विधायक जेठानंद व्यास पर आरोप लगाए थे।

 

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि किराडू कहीं नेपथ्य की और तो नहीं है। जिस पर विराम लगता दिख रहा है। किराडू ने बीते दिनों मंत्री सुमित गोदारा से मुलाकात की। जिसके बाद आज दिल्ली में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद शहर की राजनीति में कयास शुरू हो गए है कि बेबाकी से अपनी बात रखने वाले किराडू आखिर दिल्ली से क्या संदेश लेकर आ रहे हैं।

 

इस सम्बंध में राजकुमार किराडू ने बताया कि दिल्ली में मेघवाल के साथ बीकानेर के राजनीतिक हालात और आमजन के बीच विकास कार्य नहीं होने से बढ़ रहे रोष को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। किराडू ने बताया कि बीकानेर क्षेत्र में जनता से जुड़े मुद्दों जैसे बेरोजगारी, स्थानीय विकास कार्यों में गति, किसानों की समस्याएं तथा कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर मंत्री मेघवाल का ध्यान आकर्षित किया।

 

राजकुमार किराडू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर बीकानेर के ज़मीनी हालात साझा किए हैं। उन्होंने हर मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में बीकानेर में नगर निगम के चुनावों को लेकर भी चर्चा की गयी है। कयास लगाए जा रहे है कि जेठानंद व्यास पर कार्यशैली को लेकर आरोपों की बौछार करने वाले किराडू को दिल्ली से बड़ा संदेश दिया गया है।