राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता द्वारा पति व ससुर के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। मामला मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के भीमनगर में 16 सितम्बर की सुबह का है। इस सम्बंध में विवाहिता राधा देवी ने अपने पति राजु व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ 15 तारीख को मारपीट की। जिससे उसके चोटें आ गयी लेकिन अस्पताल दिखाने नहीं ले गए। जैसे तैसे प्रार्थिया ने अपने भाई को बुलाया और अस्पताल दिखाने गई तो आरोपित ने प्रार्थिया के भाई के साथ भी गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।