Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक हटाने की मामूली बात को लेकर ट्रेक्टर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां रावतसर इलाके में यह हत्या की गयी है।
मरने से पहले किसान ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ बयान दे दिए हैं। उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिवार वाले धरने पर बैठ गए। दबाव बढ़ता देख पुलिस ने एक युवक को राउंड अप किया है।
इस सम्बंध में श्यामलाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने भाई राजू, पिता भादरराम और बुआ मीरादेवी के साथ अपने खेत में काम कर रहा था। उनकी बाइक पड़ोसी सावरमल स्वामी के खेत के रास्ते पर खड़ी थी।
इसी दौरान पड़ोसी बालूराम स्वामी अपने ट्रैक्टर से वहां पहुंचे। उसने बाइक को लेकर विवाद शुरू कर दिया। श्यामलाल, उनके पिता और भाई वहां पहुंचे। इस बीच बालूराम का बेटा कैलाश भी बाइक पर वहां आ गया। विवाद बढऩे पर कैलाश ने भादरराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बालूराम ने गुस्से में आकर भादरराम पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर के दोनों टायर उनके पैर, पेट और छाती पर से गुजर गए। घटना के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मौत हो गयी।