जेएससी के विद्यार्थियों ने किया कमाल,फिर फहराया परचम,8वीं के होनहार ने प्राप्त की ए ग्रेड


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उत्कृष्ट परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ने एक बार फिर परिणामों से परचम फहराया है।
जेएससी ने बीकानेर एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित हुआ है। जेएससी स्कूल गंगाशहर के बारहवीं कक्षा के साथ साथ आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल भी शानदार परिणाम रहा। कोमल जोशी,आरुषि शर्मा, धन्नजय उपाध्याय, अतुल सोनी, मितेश शर्मा, ओम विष्णु,सुमन सियांग,त्रिशा शर्मा, दीपक गोदारा,अंशु सोनी, अनुज कुमार सोनी, देवेन्द्र सिंह सारण, हर्षित जैन, जितिन कुम्हार,कल्पना गहलोत, निकेतन, रिषिका सेन,सुभम सोनी,वर्षा कस्वा, युवराज बामनिया आदि ने उच्चतम स्कोर के साथ इन सभी स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सभी स्टूडेंट्स ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय जेएससी संस्थान को दिया है। अभिभावकों का कहना है कि जेएससी की गाइडेंस, अनुभवी टीचर्स और रेगुलर टेस्ट सीरीज़ ने मुझे निखारने में अहम भूमिका निभाई। गंगाशहर ही नहीं बीकानेर में जेएससी ही एक ऐसा संस्थान है जो बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों में लगातार बेहतर परिणाम दे रहा है। जेएससी संस्थान पिछले कई वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहा है। संस्थान के निर्देशक जीत सोलंकी ने इस सफलता का श्रेय पूरी जेएससी टीम और मैनेजमेंट को दिया। उन्होंने बताया कि अब संस्थान बोर्ड प्लस जेईई,नीट के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स भी चला रहा है, जिससे छात्रों को एक ही जगह पर दोनों तैयारियों का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही जीत सर ने बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं तक के लिए नए सत्र के एडमिशन भी प्रारंभ हो चुके हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!